लालगंज आज़मगढ़ । बहुजन समाज पार्टी लालगंज विधानसभा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाए जाने पर बदरे आलम ने पार्टी जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी हार्दिक इच्छा है कि उत्तर प्रदेश में पांचवीं बार बहन कुमारी मायावती मुख्यमंत्री बने तथा लालगंज विधानसभा में जीत के लिए वह अपने समाज के लोगों से आग्रह करते हैं कि वह बहुजन समाज पार्टी का साथ दें। क्योंकि उनका मान सम्मान बसपा में ही सुरक्षित है। उन्होंने कहा निवर्तमान विधायक के कार्यों से जनता पूरी तरह खुश है और पुनः उन्हें लालगंज से जिता कर बहन कुमारी मायावती को मुख्यमंत्री बनाने में अपना योगदान करेगी।