लालगंज आज़मगढ़ । भारतीय जनता पार्टी का लालगंज के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बूथ सत्यापन का कार्य ज़ोरशोर से किया जा रहा है। इस अवसर पर लोगों से जनसंवाद कर जागरूक भी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सोमवार को देवगाँव सिधौना मंडल की टीम ने मोलनापुर में बूथ सत्यापन का कार्य किया। जिसमें लोगों से जनसंवाद करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संगीता चौहान ने भाजपा की नीति व उसके किए हुए कार्यों व पार्टी द्वारा चलायी जा रही योजना से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। इस अवसर बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति से कार्यकर्ता के हौशले बुलंद देखे गये। बूथ सत्यापन के इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अवधराज यादव , अजय जायसवाल , करन गौतम , बिलाल खान , शंकर चौहान सहित पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
