मेंहनगर आज़मगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र ग्राम गौरा में 7,00 बजे एकाएक कच्ची दीवाल गिरने से 62 वर्षीय कलावती पत्नी स्वर्गीय नन्हकू यादव मलवे में दब गई कच्ची दीवाल गिरने की आवाज से लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े बहु चिल्लाने लगी कि अम्मा दब गई जिन्हें एकत्रित ग्रामीण कड़ी मेहनत करके बाहर निकाला तथा प्रधान प्रतिनिधि हरेन्द्र यादव ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर ले गए जहां हालत गम्भीर देख ज़िला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया जहा इलाज के दौरान करीब 11,00 बजे उनकी मौत हो गई ।जबकि दो माह पहले मृतका के पति ननन्हू यादव की मौत हो चुकी है ।मृतका के तीन पुत्र बताये जा रहे है बड़ा पुत्र राममिलन रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहता है दो पुत्र रामबचन व श्यामबचन घर रहते हैं मृतक के घर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मेहनगर से जय शर्मा की रिपोर्ट