मेहनगर आजमगढ़। सीएचसी मेहनगर पर कोरोना टीका लगाए जाने के एक घण्टे बाद एक दलित की मौत का आरोप लगने के बाद सपा नेता दीपचंद विशारद पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उप मुख्य चिकित्साधिकारी संजय गुप्ता से मिलकर टीकाकरण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मृतक रामपति राम को टीका लगाने में लापरवाही की गयी है और घबड़ाहट होने की शिकायत करने पर स्वास्थ कर्मी ने उन्हें भगा दिया गया विशारद ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत दिलाने की अपील प्रशासन से की है उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने इस घटना की जांच के लिए ‘जांच कमेटी’ गठित करने का वादा किया है। इस कमेटी में मृतक के परिजन, डीएम, एसपी के प्रतिनिधि, चिकित्सकों की टीम और दीपचंद विशारद भी सदस्य होंगे। साथ ही जाँच कर अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके ख़िलाफ़ दण्डात्मक कार्यवाई करने का आश्वासन दिया गया आप को बता दे की बुधवार को दलित की मौत पर मृतक के परिजनों ने मेहनगर- बिन्द्राबाजार मार्ग को अवरूद्ध करके घटना की जांच की मांग कर रहे थे।
मेहनग़र से जय शर्मा की रिपोर्ट