लालगंज आज़मगढ़। देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने देवगांव कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि वह 4 बच्चों की मां है। तथा प्रार्थिनी का पति प्रायः रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहते है। 1 दिन नल पर नहाते समय एक युवक उसका चोरी से वीडियो बना लिया और उसे दिखाकर प्रार्थिनी को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ मुंह काला भी किया। जब उसने उस व्यक्ति से खुद को अलग कर लिया तो उसने प्रार्थिनी की तस्वीर को मोबाइल ऐप पर वायरल कर दिया है तथा प्रार्थिनी को जान से मारने की धमकी दे रहा है। प्रार्थिनी ने गुरुवार को देवगांव कोतवाली में तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं