मेंहनगर आज़मगढ़ । उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी को लिखित शिकायत दी गई की मेहनग़र तहसील क्षेत्र के ग्राम महुवारी में लोगों द्वारा पोखरे की जमीन पर बाउंड्री टीनशेड रखकर पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए एसडीएम मेहनगर ने राजस्व टीम गठित कर मय तरवा इंस्पेक्टर स्वतंत्र देव सिंह ,राजस्व निरीक्षक राम सिंह ,लेखपाल अमर सिंह ,विपिन पांडेय , अजित सिंह , संतोष सिंह , देवेंद्र सिंह ग्राम महुवारी मौक़े पर पहुँच अतिक्रमण स्थल का सीमांकन कराया गया जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा भी अवैध क़ब्ज़े की बात सामने आयी पोखरे की भूमि पर शिकायतकर्ता सहित अन्य लोगों द्वारा किये गए अवैध क़ब्ज़े को जेसीबी मशीन हटवा कर क़ब्ज़ा मुक्त कर दिया साथ ही दोनो पक्षों को एसडीएम द्वारा निर्देशित किया कि उक्त पोखरे की भूमि पर दुबारा अवैध कब्जा पाया गया तो सम्बंधित के ख़िलाफ़ एफआईआर कर क़ानूनी कारवाई की जाएगी ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं