Breaking News
Home / BREAKING NEWS / तरवां मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों को आजाद कल्याण समाज सेवा समिति द्वारा कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

तरवां मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों को आजाद कल्याण समाज सेवा समिति द्वारा कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित


लालगंज आज़मगढ़ । तरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात सभी चिकित्सा कर्मियों व को आज बुधवार को आजाद कल्याण समाज सेवा समिति रासेपुर आजमगढ़ के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवां के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

संस्था के सचिव बृजभूषण रजक ने बताया कि लॉकडाउन से लेकर अब तक वैक्सीनेशन को लेकर जगह जगह कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य कर्मी अथक प्रयास व मेहनत करके टीकाकरण कर रहे हैं। इसी को लेकर पीएचसी प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ शिवकुमार, डॉ रोमेसा सोलंकी, डॉ विजय कुमार, डॉक्टर ए आर सिंह ,डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ,डॉक्टर प्रमोद कुमार डॉक्टर के पुष्पा, एमडी आजाद अली, चंदन कुमार राजेश मौर्य ,नीलम कुमारी, रामसमुझ राम, जितेंद्र कुमार राव, सोनल कुमारी ,रोहित सिंह, अनिता कुमारी, संजू विश्वकर्मा,रंजना यादव, प्रमोद कुमार ,अभय श्रीवास्तव ,गौतम पारसनाथ ,मनोज कुमार, तेजप्रताप, दिनेश सिंह, प्रमोद कुमार, शिव शंकर सिंह आदि डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को स्मृति चिन्ह मेडल व प्रमाण पत्र देकर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजाद कल्याण समाज सेवा समिति के संरक्षक समाजसेवी इंदल मौर्य रहे। मुख्य अतिथि इंदल मौर्या ने बताया कि समाज में स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य काफी सराहनीय है । उन्होंने कहा आप लोग ही सम्मान के असल हकदार हैं। वही पीएचसी प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह व डॉ शिवकुमार ने कहा कि हम सभी स्वास्थ्य कर्मियों का प्रयास इसी तरह जारी रहेगा इस तरह के सम्मान के लिए उन्होंने संस्था का आभार व्यक्त किया। इस अवसर रतन मौर्य, जय श्रीवास्तव मानस मोदनवाल रेखा चौहान सुमन देवी शशि भूषण कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Dabang News

THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .

Check Also

श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज में छात्राओं को उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के संबंध में किया गया जागरुक

🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज …

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

error: Content is protected !!