लालगंज आज़मगढ़ । मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन(एफएसडीए) की टीम ने लालगंज की एक कारोबारी से नमूने लिए थे। क्षेत्रीय प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में खाद्य एवं पेय पदार्थों के नमूने असुरक्षित (अधोमानक) मिले हैं। संबंधित खाद्य कारोबारी को नोटिस भेज दिया गया है। पत्रावली आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश को प्रेषित कर दी गई, जहां से स्वीकृति प्राप्त होते ही संबंधित खाद्य कारोबारी के खिलाफ न्यायालय एसीजेएम प्रथम में विभाग की तरफ से वाद दायर कर दिया जाएगा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहीत अधिकारी डा. दीनानाथ यादव ने बताया कि जिस कारोबारी के खाद्य पदार्थ जांच में असुरक्षित मिले हैं। उसमें मेसर्स शहर बाजार कटघर लालगंज से रंगीन पापड़ भिडी से कोल्हू किग ब्रांड एडिबल वेजीटेबल आयल और कैप्टन ब्रांउन राइस व आयल असुरक्षित पाए गए हैं स्वीकृति मिलते ही कारोंबारी के खिलाफ कारवाई की जाएगी ।