
लालगंज (आजमगढ़ )अन लॉक डाऊन मे वाहन चालकों द्वारा मनमानी किराया लिए जाने से लोगो मे काफी रोष व्याप्त है़ वही प्रशासन कान मे तेल डाले पड़ा हुआ है़ । लालगंज से देवगांव तथा लालगंज से गोसाई कि बाजार का किराया सात से दस रुपया लगता था अब बीस रुपया लिया जा रहा है़ । इसी प्रकार देवगांव से मेहनाजपुर का किराया बीस रुपया लगता था अब चालीस रुपया लिया जा रहा है़ । अन लॉक डाऊन का बहाना बनाया जा रहा है़ जबकि सवारी पहले कि तरह ही बैठाया जा रहा है़ ।सम्पन्न लोग तो अपने निजी वाहन से आ-जा रहे है़ आम गरीब लोग प्रशासन कि निष्क्रियता के चलते वाहन चालकों कि मनमानी का शिकार हो रहे है़ । तहसील बार एसोसिएशन के मंत्री लल्ले मिश्रा ने टेम्पो चालकों कि इस मनमानी कि तरफ प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मनमानी किराया पर नियंत्रण करने अथवा गाइड लाइन के अनुसार सवारी बैठाने कि व्यवस्था करने कि मांग किया है़ ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं