बिंद्रा बाजार आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो रामपुर गांव निवासिनी धनमती देवी पत्नी स्व झूराली सिंह पटेल अपने बड़े पुत्र अखिलेश सिंह पटेल पुत्र स्वर्गीय झुराली उम्र 48 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर आजमगढ़ दवा लेने के लिए सुबह निकली। रानी की सराय के थाना पार करते ही धनमती देवी बाईक के से नीचे गिर गई धनवती के गिरते ही बाइक असंतुलित होकर रोड किनारे पलट गई ।पीछे से आरहे ट्रेला ट्रक से कुचलकर वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई घटना थाना के बगल में होने से तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेते हुए थाने लाए घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो बुरा हाल ।काफी संख्या में लोग थाने पहुंचे पंचनामा बनाते हुए पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं