लालगंज (आजमगढ़ )नर्सिग होम के सफाई कर्मी कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलते ही मचा हड़कंप नर्सिग होम को सील कर दिया गया। मातृ छाया नर्सिग होम के सफाई कर्मी विजय का 10 जुलाई को सेंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है। विजय को मेडिकल कालेज चंदेश्वर ले जाया गया । विजय मातृ छाया इंटर कालेज मे चौकीदारी का भी कार्य करता था । रिपोर्ट आने के बाद नर्सिग होम को सेनिटाइजेशन के लिए सील कर दिया गया। अभी कंटेनमेंट जोन के लिए कोई निश्चय नही किया गया है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही नर्सिग होम सहित नगर मे हड़कंप मच गया। साथ ही मातृ छाया की तरफ़ से ये कहा गया है कि ये एक जमादार है जो नगर के हर नर्सिंग होम हॉस्पिटल और स्कूल में सफ़ाई का काम करता है अगर उसे बुलाया जाता था तो ये नर्सिंग होम का स्टाफ़ नही है ये सिर्फ़ सफ़ाई का कार्य कर ये चला जाता रहा साथ ही उन्होंने ये भी कहा है की लॉकडाउन के वजह से उसे मातृ छाया इंटर कालेज मे चौकीदारी के लिए रखा गया था वैसे पूरे हॉस्पिटल को सील कर सेनेताइज़ का कार्य किया जा रहा है ज़रूरत पर हालात को देखते हुए आगे की कारवाई की जायेगी । वही प्रशासन को ये भी कन्फ़र्म करना होगा की अगर ये नगर के और जगहो पे जाके सफ़ाई का कार्य करता था तो सभी को सील कर सेनेताइज़ का कार्य करना बेहद ज़रूरी है और उस से सम्पर्क में आए लोगो का टेस्ट भी होना ज़रूरी है ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / लालगंज के मातृछाया नर्सिंग होम के सफाई कर्मी में मिला कोरोना पॉजिटिव खबर से नगर में हड़कंप।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …