लालगंज आज़मगढ़ | देवगाँव कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसौरा पोस्ट कलिचाबाद निवासी अशोक यादव की पुत्री विशाखा यादव 09फरवरी 2020 को दोपहर क़रीब एक बजे घर में बिना किसी के बताए कहीं चली गई जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट देवगांव पुलिस में की गई थी। परिजनों के काफ़ी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ अता पता नहीं लग सका जिसके बाद से परिजन काफी हैरान व परेशान हैं। पुलिस ने सुराग के लिए युवती का पोस्टर जारी किया है। साथ ही सभी से अनुरोध भी किया है अगर किसी को युवती की कोई जानकारी प्राप्त होती है तो वह देवगाँव कोतवाली को अवश्य सूचित करे।
