लालगंज आज़मगढ़ । दिव्य गायत्री यज्ञ योग संस्कार केंद्र श्रीराम जानकी मंदिर मसीरपुर में 15 दिवसीय योग शिविर में आज सोमवार को आने वाले सभी लोगों को ओंकार,भस्सिका, कपाल भाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम तथा सूर्य नमस्कार, मन्डूक, शशकासन, शव आसन, ताड़ आसन का विशेष अभ्यास कराया गया। योग शिक्षक सुरेश त्रिपाठी ने बताया कि शिविर में आने वाले काफी लोग 13 दिनों में ही अपने वजन में कमी, तनाव से मुक्ति, शूगर में नियंत्रण, गैस्टिक तथा अन्य बहुत सी बीमारियों मे सुधार का अनुभव कर रहै हैं। शिविर में बृजेन्द्र, बच्चे लाल, सिद्धांत, अर्नव, बांकेलाल सिंह तथा अन्य बहुत से लोग उपस्थित थे।