लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाजपुर के दक्षिण जियापुर के बगल में स्थित पोखरा मोड़ बाजार में सांई पैथालॉजी जांच केंद्र का आज सारनाथ यादव समाज सेवी ने फीता काटकर उदघाटन किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोई भी मर्ज हो जाने के उपरांत उसका सही इलाज तभी संभव हो पाता है जब उसकी सही प्रकार से जांच हो जाए। मर्ज पकड़ में आने के बाद इलाज में काफी आसानी होती है। बिना जांच के दवा खाने से इसका शरीर पर विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता है इसलिए लोगों को चाहिए कि वह मर्द का जांच कराने के बाद ही सही इलाज कराएं। इस अवसर पर डॉक्टर रामप्यारे यादव , राममिलन यादव, अजय यादव गौरव यादव, अमित कुमार यादव प्रधान सौरव यादव सहित तमाम लोग उपस्थित थे। डाक्टर सुधीर यादव ने आए हुए समस्त लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।