लालगंज आजमगढ़ । लालगंज विकासखंड के ब्लॉक सभागार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का अभिवादन माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा उत्तर प्रदेश कृष्णमुरारी विश्वकर्मा व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषिकांत राय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी व संचालन मंडल महामंत्री आदर्श कुमार राय ने किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा हमारी केंद्र में भी सरकार है राज्य में भी सरकार है हमें इससे चुप बैठने की आवश्यकता नहीं है आदरणीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने ग्राम पंचायतों में भी अपनी सरकार बनाने का कार्य किया है ।
इसलिए आप सभी जनप्रतिनिधि भाजपा की जीत के कर्णधार हैं।अतः आप सभी का भारतीय जनता पार्टी हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करती है। ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संघ आनंद यादव उर्फ काजू यादव आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किए।
इस अवसर पर आनन्द यादव उर्फ काजू यादव ,जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र राय, जिला महामंत्री सीता चौहान, जिलामंत्री सुनील सिंह डब्बू , विशाल राय, दिनेश तिवारी , वीरेंद्र , रजनीश जायसवाल , आनंद राय, राजन सरोज , शैलेन्द्र राय उर्फ देवी राय , संतोष राय, राकेश विश्वकर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य व गायक, संतोष तिवारी सहित इत्यादि जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।