लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालंगज मनोज कुमार रघुवंशी प्रभारी निरीक्षक थाना देवगांव मंजय सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक शैलेश कुमार यादव मय हमराह क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर से सूचना मिली एक लाल रंग की मारुति सुजुकी आल्टो से ग्राम कटौली खुर्द से शेखपुर छावनी की तरफ जा रही है । जिसमें गोमांस लदा है । मुखबीर की सूचना पुलिस बताए स्थान पर जा रही थी कि अचानक सड़क पर एक मारुति सुजुकी आल्टो दिखाई दिया जिसको रोकने के लिए प्रयास किया गया तो उक्त वाहन थोडी दूर पर जाकर रोका और उसमें से उतरकर ड्राईवर व अन्य व्यक्ति भागने लगे । जिसे पुलिस द्वारा दौड़ा कर एक व्यक्ति को मौके पर पकड लिया गया तथा शेष भागने मे सफल रहे । पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सद्दाम पुत्र एकलाख निवासी जिउटही थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ बताया तथा भागने का कारण पूछने पर बताया कि साहब मै अपने मारुति सुजुकी आल्टो से अपने साथियो के साथ गोमांस बेचता हूँ । जिसको समय करीब 10.20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार शुदा व्यक्ति के विरुद्ध गोवध अधिनियम के मुक़दमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया है अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक शैलेश कुमार यादव के साथ कांस्टेबल गोविन सिंह व कांस्टेबल अरविन्द गौतम व कांस्टेबल मनोज यादव उपस्थित रहे ।