लालगंज आज़मगढ़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (जिला संयोजक) प्रज्ञान राय जी ने सांगठनिक जिला लालगंज के सोफिपूर में वैक्सीनेशन सेंटर मे लोगों की वैक्सीनेशन करवाने में सहायता की जिसकी लोगों ने खूब सराहना की आप को बता दे की आज सीएचसी द्वारा कई गाँव में टीकाकरण का कैम्प लगाया गया था इसमें प्रतीक राय (नगर सह मंत्री) दिनेश राय(SFD प्रमुख) उज्जवल उपाध्याय शिवम गोंड मंगल (नगर आंदोलन प्रमुख ) अमन उपाध्याय ऋषभ राय अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
