मेहनगर आज़मगढ़ । मेंहनगर के गहुनी ग्राम सभा मे बीती रात प्रसुनलता (अन्नू) पुत्री रामपलट राम उम्र 21 वर्ष घर मे चौकी पर मच्छर दानी लगा कर सोई थी लगभग 12 बजे उसे साँप ने काट लिया जब प्रसुनलता को दिक्कत हुई तो परिजन उसे आनन फानन में खरिहानी डॉक्टर नरेंद्र पाण्डेय को दिखाया जहां डॉक्टर ने प्रसुनलता को मृत घोषित कर दिया परिजन शव को घर लाकर पुलिस को मामले की सूचना दी एसआई उदय राज सिंह मौके पर पहुच कर शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वही मौत की खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक तीन भाई चार बहन में सबसे छोटी थी