लालगंज आज़मगढ़ । विधानसभा लालगंज के सेक्टर सिधौना में समाजवादी पार्टी द्वारा एक चौपाल पूर्व विधायक बेचई सरोज की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराते हुए जागरुक किया गया। इस मौके पर पार्टी द्वारा किए गये काम और मौजदा सरकार के कामों की तुलना करते हुए पूर्व विधायक बेचई सरोज ने कहा पूर्व में समाजवादी पार्टी सरकार में किए गये कामों को इस सरकार ने अपना बताकर नामकरण किया और फ़ीता काटने का काम किया है। इस अवसर पर अशोक यादव, सुनील यादव, विशाल यादव प्रधान नोनीपूर, सदानंद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं