लालगंज आज़मगढ़ | देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार गांव के समीप सिद्धि विनायक पेट्रोल पंप मालिक एसके सिंह के खाते से मुआवजा का एक करोड़ इकतालीस लाख रूपए का गबन कर भागने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के आजमगढ़ और जौनपुर स्थित घरों पर रविवार के दिन 82 की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा की गई। जौनपुर जनपद के थाना सिकरारा क्षेत्र के ग्राम सुरूवार पट्टी व हाल मुकाम शंकर नगर कालोनी निकट आरटीओ कार्यालय थाना सिधारी जनपद आजमगढ निवासी कमल प्रकाश सिंह पुत्र दलपति के ऊपर मुकदमा अपराध संख्या – 93/21 धारा 419 , 420 , 467 आदि सीआरपीसी में देवगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें कमल प्रकाश सिंह फरार चल रहा है। कोर्ट के आदेश पर रविवार को 82 की कार्यवाही करते हुए जौनपुर जनपद के थाना सिकरारा क्षेत्र के ग्राम सुरूवार पट्टी गांव व हाल मुकाम शंकर नगर कालोनी निकट आरटीओ कार्यालय थाना सिधारी जनपद आजमगढ में डुगडुगी पिटवाकर घर पर नोटिस चस्पा की गई। उपरोक्त कार्रवाई देवगांव कोतवाली क्षेत्र के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक रन्जय सिंह मयफोर्स पुलिस फोर्स की देखरेख में की गयी।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव पुलिस ने 1 करोड़ 41 लाख गबन के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त के घर 82 की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा की
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …