मेंहनगर आज़मगढ़ । धान खरीद के लिए तहसील क्षेत्र में कुल सात क्रय केंद्र बनाए गए है जहा कुल 795 कुन्तल 20 किलो की खरीददारी हुई हैं । विपणन केंद्र मेंहनगर पर मात्र एक किसान से 50 कुंतल की खरीदारी एक सप्ताह पूर्व की गई हैं किसान अंजनी सिंह निवासी बाबू की खजूरी का कहना है कि भुगतान अभी खाते में नही आया है ।वही साधन सहकारी समिति सिंहपुर धन्नी में विगत 20 नवम्बर को पाँच किसानों से 231 कुन्तल 55 किलो धान की खरीदारी हुई थी जिसका भी भुगतान अभी तक नहीं हो सका है इसी क्रम में डीहा समस्तीपुर में तीन किसानों से 22 व 23 नवम्बर को 172 कुन्तल 20 किलो धान की खरीददारी की गई थी ।साथ ही साधन सहकारी समिति रेड़ा में एक किसान से 23 नवम्बर को 36 कुंतल की खरीद हुई है।साथ ही साधन सहकारी समिति दामा पर 24 नवम्बर को एक किसान रामजन्म सिँह ने 50 कुंतल की बिक्री की गई हैं । वही साधन सहकारी समिति मेंहनगर में दो किसानों से 145 कुंतल तो क्रय विक्रय केंद्र मेंहनगर में दो किसानों से दो सौ कुंतल धान की खरीदारी की गई हैं दोनो केंद्रों पर खरीद की गई धान का भुगतान अबतक नही होने से किसान काफ़ी परेशान है ।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर में 884 कुंतल 75 किलो धान की हुई खरीद पर 345 कुंतल का हुआ भुगतान कई किसानो का अबतक नही हो सका भुगतान ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …