लालगंज आज़मगढ़ । पल्हना ब्लाक में ब्लाक स्तरीय ईसीसीई कार्यशाला का एक आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश वंदना के साथ शुरू किया गया। इस अवसर पर ईसीसीई कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को क्षमता संवर्धन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताया गया कि केंद्रों पर आने वाले 3 से छह वर्ष के बच्चों की देखभाल और पाठशाला पूर्व उन्हें कैसे शिक्षित किया जाए, ताकि आगे चलकर उनकी बौद्धिक क्षमता का विस्तार हो सके। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया की इस आयु में बच्चों को दी गई शिक्षा का उनके जीवन पर दीर्घकालिक सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। नई शिक्षा नीति में प्री प्रायमरी कक्षाएं चलाने का जो प्राविधान किया गया है उससे नौनिहाल बच्चों के चहुंमुखी विकास में सहायता भी मिलेगी। इस अवसर पर एआरपी व सीबीपीओ के साथ कपिंजल पांडेय व भारी संख्या मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।