फरिहा निजामाबाद थाना क्षेत्र के कोटिया जहाँगीरपुर गांव निवासी राजेन्द्र गोतम पुत्र मुन्नी लाल उम्र 38 वर्ष शौच करने गया था शौच करते नदी के किनारे पानी छूने गया जिसमें वह फिसल कर गिर गया और पानी में डूबने लगा आस पास के लोगों के प्रयास पे भी उसकी डूबने से मौत हो गयी,जानकारी अनुसार शौच करने के बाद नदी के किनारे पानी छूने गया बरसात की वजह से अचानक पैर फिसल कर पानी में गिर गया नदी के किनारे खेतों में काम कर रहे गांव के दूसरे व्यक्तियों ने युवक डूबते हुए देखा और शोर मचाना शुरू किया गांव के लोगों ने दौड़ कर नदी से राजेन्द्र को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया इसकी सूचना फरिहा चौकी पर हुई चौकी से पहुंचे सिपाहियों ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के पास चार बच्चे हैं परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है।
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में समाधान दिवस में 18 शिकायतें पत्रों में से महज 3 का निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील परिसर सभागार में शनिवार को संपूर्ण …