लालगंज आज़मगढ़। मेहनाजपुर के हिलालपुर में सदगुरु हॉस्पिटल की स्वास्थ टीम की ओर से निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन डॉक्टर एसके श्रीवास्तव रिटायर्ड सीनियर चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें 158 लोगों की यूरिन, ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य जाँच की गयी और मुफ़्त दवा आवश्यकतानुसार वितरित की गयी। डॉक्टर एसके श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य की जांच और कई उचित सलाह व आवश्यक दवा दी गयी। इस अवसर पर लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का इलाज न होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है। पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए लोगों को पहले ही इलाज करा लेना चाहिए। इसके साथ-साथ डॉक्टर एस के श्रीवास्तव ने कहा कि इन कारणों को देखते हुए ही स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिन कुमार, आरपी गौतम, अजय कुमार सिंह पूर्व प्रधान चेवार, नरगिस , प्रिया जायसवाल, तमन्ना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं