मेंहनगर आज़मगढ़ । मेंहनगर कस्बे में अज्ञात कारणों से एक फल की दुकान में आग लगने से सनसनी मच गयी जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक सब कुछ जल कर ख़ाक हो गया जानकारी अनुसार मेंहनगर के नरेश पुत्र हरिचरन की बाज़ार में फल की दुकान है जिसमें अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी आग लगने की खबर लगते ही सनसनी मच गयी वही फल व्यापारी का क़रीब इस आग में 50000 हजार का नुकसान हो गया साथ ही साथ गरीब की मंडई भी इस आग में जल कर नष्ट हो गई वही बगल के डेन्टर के दुकान में भी आग लगने लगी जिसपर कड़ी मशक़्क़त के बाद क़ाबू पाया गया पीड़ित परिवार इसी दुकान से अपना रोजगार चलाता था खबर लगते ही मौक़े पर पहुँचे स्थानीय सभासद ने मौक़े का निरीक्षण कर गरीब की हर मदद करने का भरोसा दिया ।
