देवगांव उपखंड अधिकारी विद्युत प्रेषण उपखंड प्रथम वाराणसी सत्रमुनी प्रसाद ने बताया कि देवगांव व सैय्यदमलिकपुर गांव के पास हरहुआ-आजमगढ़ लाइन पर एनएचएआइ डायवर्जन का कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से 21 व 22 जून को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक नौ-नौ घंटे 33 केवी फीडर देवगांव एवं 11 केवी फीडर देवगांव व सैय्यदमलिकपुर गांव से संबंधित एलटी लाइन की सप्लाई क्षेत्र में बाधित रहेगी। कुछ दिन पहले भी इस डायवर्जन कार्य के लिये लाइट बाधित थी उपखंड अधिकारी ने बताया कि उस वक़्त तार को उतारने का कार्य चल रहा अब तार को वापस ऊपर लाने का कार्य होने जा रहा है जिस से इलाक़े की लाइट बाधित रहेगी दो दिन पूर्व भी इसी कार्य की डेट दी गई थी मगर बारिश के कारण ये कार्य नही हो सका इसके लिए अभी नये डेट से उसी कार्य को पूरा कराया जायेगा ।