लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील क्षेत्र के दौना जेहतमंदपुर में स्थित नाज़मा गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं नूरजहां चिल्ड्रेन स्कूल में आज शनिवार को टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। इसमे 15 से 18 वर्ष के 105 छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया गया। कैम्प में बच्चों में टीकाकरण के लिए काफ़ी उत्साह दिखाई दिया। बच्चों ने इस कैम्प बढ़चढ़ कर भाग लेकर टीकाकरण कराया। देर शाम तक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से आयी टीम के द्वारा कुल 105 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक व टीचरों के साथ कई स्वास्थ कर्मी उपस्थित रहे।
