मेंहनगर आज़मगढ़ । चिरैयाकोट थाने में हत्या के मुकदमे में वांछित फरार आरोपी के घर मेंहनगर के विरपुर में 82 सीआरपीसी की नोटिस सिंहपुर पुलिस और चिरैयाकोट पुलिस ने संयुक्त रूप से पूरे गाँव में डुगड़ुगी पिटवाकर 82 की नोटिस चस्पा की कारवाई की गयी जानकारी अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी के ऊपर धारा 302 ,120 बी आईपीसी में निरुद्ध वांछित आरोपी दीपक सिंह उर्फ नाटे पुत्र स्वर्गीय प्रमोद सिंह जो इस मुकदमे के दौरान से फरार चल रहा हैं जिन्हें न्यायालय सीजेएम मऊ द्वारा जारी नोटिस के बाद थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ की पुलिस व मेंहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर चौकी प्रभारी सुभाष तिवारी ने नोटिस चस्पा की कारवाई की और पूरे गाँव में डुगड़ुगी पिटवाई ।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					