मेंहनगर आजमगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर भटौली अनुसूचित बस्ती में अज्ञात कारणों से रिहायशी मड़ई में आग लग गई। इस घटना में दो बकरियों की मौत हो गई। जबकि पांच बकरी के बच्चों सहित गृहस्वामी हरिलाल राम (67) जो सो रहे थे वे भी झुलस गए। जिन्हें राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी अनुसार हरिलाल राम मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते है। वह घर में सो रहे थे की अज्ञात कारणों से घर में आग लग गयी । आग की लपटों से घिरा पाकर हरिलाल ने शोर मचाया। तब तक वह 70 फीसद जल चुके थे। सूचना पर पंहुचे हल्का लेखपाल जितेंद्र नाथ सिंह ने घटना के बाबत जानकारी ली। लिखित रिपोर्ट के साथ ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया वही नायब तहसीलदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आगजनी से हुए जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट लेखपाल ने दी है। आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार के मदद की जाएगी
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं