लालगंज आजमगढ़। उप जिलाधिकारी लालगंज द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 24 मार्च 2022 को प्रारम्भ हुई उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के पहले दिन तहसील क्षेत्र लालगंज के अन्तर्गत श्यामकरन स्मा0इ0का0 सैफपुर पिछवार मेंहनाजपुर में 02 कक्ष निरीक्षक, आदर्श इ0का0 पल्हना में 03 कक्ष निरीक्षक, श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय इ0का0 लालगंज में 19 कक्ष निरीक्षक, यदुनाथ इ0का0 बहादुरपुर में 17 कक्ष निरीक्षक, शान्ति स्मारक इ0का0 अमौड़ा पन्दहा में 25 कक्ष निरीक्षक, स्व0 देवनाथ यादव किसान उ0मा0वि0 जामूडीह में 26 कक्ष निरीक्षक, मॉ0 सुनीता देवी इ0का0 भोपालपुर आजमगढ़ में 15 कक्ष निरीक्षक एवं सीवी इ0का0 तरवां में 23 कक्ष निरीक्षक, कुल 130 कक्ष निरीक्षक अनुपस्थित पाये गये जिलाधिकारी ने इसे गम्भीरता से लेकर उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों पर अनुपस्थित पाये गये संबंधित कक्ष निरीक्षकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये हैं।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज व क्षेत्र में परीक्षा के पहले दिन 130 कक्ष निरीक्षक अनुपस्थित, कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारी को DM ने दिये निर्देश
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …