लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर तहसील के असौसा ग्राम सभा में आज तेज तूफान के चलते एक गरीब का आशियाना गिर गया जहाँ गरीब की झोपड़ी गिरने से काफ़ी नुक़सान हो गया तो वही झोपड़ी गिर जाने से 3 लोग घायल भी हो गए वहीं घायलों को आनन फ़ानन में जयनगर के नजदीकी डॉक्टर को दिखाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है पीड़ित राजेंद्र सरोज ने बताय की झोपड़ी गिरने से उनको और उनकी पत्नी और उनके बेटे को सर में चोट आई है वही उनका काफ़ी नुक़सान भी हुआ है अचानक आए इस तूफ़ान से गाँव कई अन्य लोगों का भी नुक़सान हुआ है
 
		 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
						
					 
						
					 
						
					