लालगंज आज़मगढ़ । डॉक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी लालगंज के द्वारा लालगंज में आज केक काटकर चरक हॉस्पिटल एवं पंचकर्म सेंटर पर नेशनल डॉक्टर्स डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर ओपी राय ने कहा हर साल 1 जुलाई को मनाए जाने वाले डॉक्टर्स डे का मतलब यह है कि डॉक्टरों की समर्पित सेवा के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एसआर सरोज और संचालन डॉ पीके राय ने किया। इस अवसर पर डॉ एसआर सरोज ने कहा डॉक्टर भगवान के रूप में जाने जाते हैं। इसके लिए हम सभी डॉक्टरों को मरीजों की मानवता का सच्ची सेवा भाव से सेवा करनी चाहिए। मानवता की सेवा में हम सभी डॉक्टर बंधु हमेशा तत्पर रहें यह भी डॉक्टर्स डे का एक उद्देश्य है। इस अवसर पर उन्होंने डॉ बिधान चंद्रराय का स्मरण किया। डॉ अनिल श्रीवास्तव डॉ एम उपाध्याय डॉ श्रीनाथ डॉ विजय शंकर डॉ रामचंद्र सरोज डॉ आमिर हमजा डॉ राजवंत चौहान डॉ अरविंद चौरसिया डॉ संजय डॉ मनोज प्रजापति डॉ पी एल गुप्ता डॉ सुरेंद्र गुप्ता आदि इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …