लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकिहिट मोड़ पर शुक्रवार की शाम कुछ लोगों द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के पुत्र को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जल्द से जल्द दोषियों के गिरफ्तारी की मांग की। यहां यह बता दें कि शुक्रवार की शाम लगभग 4:00 बजे जलज राय उम्र 40 वर्ष पुत्र विंध्यवासिनी राय एडवोकेट निवासी चिरकिहिट थाना देवगांव अपने बाइक से अपने मित्र रजनीश राय पुत्र साजन राय के साथ से लालगंज बाजार आ रहा था कि उसी समय ऑटो रिक्शा एवं बाइक में हल्की टक्कर हो गई जिस पर जलज राय ने ऑटो रिक्शा चालक से कहा कि ऑटो रिक्शा अच्छे से चलाओ जो उसे नागवार लगी जिस पर उसने फोन कर अपने कुछ साथियों को बुलाया और लाठी-डंडे राड़ से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सैकड़ों अधिवक्ता भी इकट्ठा हो गए और अधिवक्ताओं ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि अगर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो कल तहसील दिवस नहीं चलने दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज मंत्री चंद्रमोहन यादव एडवोकेट संतोष राय पूर्व मंत्री ललित मिश्रा राजेंद्र लाल श्रीवास्तव एडवोकेट राजनाथ यादव एडवोकेट राम सेवक यादव एडवोकेट राज बहादुर यादव हामिद अली एडवोकेट सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / चिरकिहिट मोड़ पर वरिष्ठ अधिवक्ता के पुत्र के साथ की गयी मारपीट गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए हुआ रेफ़र ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …