लालगंज आज़मगढ़ । अपराध व अपराधियो के विरूद्ध विशेष रुप से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में देवगाँव पुलिस को मिली बड़ी सफलता आज पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ के द्वारा अपराध एव अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी लालंगज व प्रभारी निरीक्षक देवगाँव शशि मौलि पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनुपम जायसवाल मय हमराह के चौकी से प्रस्थान कर कस्बा लालगंज मे मौजूद थे के मुखबिर की सूचना पर एक मुक़दमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कमलेश प्रजापति पुत्र फौजदार प्रजापति निवासी हनुमानगढी लालगंज थाना देवगांव को टिकरगाढ़ चौराहा पर को पकड लिया गया । नाम पता पुछा गया तो अपना नाम कमलेश प्रजापति पुत्र फौजदार प्रजापति निवासी हनुमानगढी लालगंज थाना देवगांव बताया जो उक्त मुक़दमे में वांछित था अभियुकक्त उपरोक्त को उसके अपराध का बोध कराते हुए समय क़रीब 06.30 मिनट पुलिस हिरासत लिया गया । तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनुपम जायसवाल के साथ कांस्टेबल मेराज अली व कांस्टेबल अर्जुन कुशवाहा उपस्थित रहे
