लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिहुका अबीरपुर गांव के पास स्थित पुलिया के नीचे लापता अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी. पुलिस का कहना है कि मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी मृत अधेड़ रामलखन राम (50) पुत्र रघुवीर राम मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिहुका अबीरपुर गांव का निवासी थे. गुरुवार की शाम को रामलखन घर से बाजार जाने के लिए निकले. देर शाम तक रामलखन अपने घर नहीं पहुँचे काफी प्रयास के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला परिवार के लोग रातभर रामलखन की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे शुक्रवार को रामलखन की तलाश में उसकी पत्नी उषा देवी उसी रास्ते से होकर मेहनाजपुर बाजार की तरफ जाने वाले मार्ग पर चली इस दौरान घर से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक पुलिया के पास रामलखन का चप्पल पड़ा हुआ दिखायी दिया पुलिया के पास पति का चप्पल देखने के बाद उषा देवी ने झांककर पुलिया के नीचे देखा तो उनकी लाश पड़ी हुई थी. पति की लाश देख पत्नी दहाड़े मारकर रोने लगी. घटना की जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग जुट गए सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
Home / BREAKING NEWS / मेहनाजपुर में लापता अधेड़ की पुलिया के नीचे मिली लाश मची सनसनी जांच में जुटी पुलिस ।
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी फरियाद 28 प्रार्थना पत्रों में तीन का मौके पर हुआ निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील में उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह …