लालगंज आज़मगढ़ । बरदह थाना क्षेत्र के बड़ेपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए. रास्ते से गुजर रहे एक आटो चालक ने जमीन पर पड़े युवक के मोबाइल से उसके रिश्तेदार को फोन कर घटना की सूचना दी. मौके पर परिजन व पुलिस पहुंची आनन-फानन उसे स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा लेकर गई. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के इसहाकपुर गांव निवासी आद्या प्रसाद राजभर (40) पुत्र सतिराम शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे दवा लेने के लिए ठेकमा जा रहे थे. बड़ेपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया. पहली गोली मिस हो गई लेकिन दूसरी गोली उसके बाएं हाथ में जा लगी. जिस युवक को गोली लगी है, वह अभी 17 दिन पूर्व जमानत पर जेल से छूटकर घर आया था. युवक पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत है. वहीं कुछ माह पूर्व पुलिस ने उसपर गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की थी.
Home / BREAKING NEWS / बरदह में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली-17 दिन पहले जेल से जमानत पर आया था घर ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …