लालगंज आज़मगढ़ । बरदह थाना क्षेत्र के बड़ेपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए. रास्ते से गुजर रहे एक आटो चालक ने जमीन पर पड़े युवक के मोबाइल से उसके रिश्तेदार को फोन कर घटना की सूचना दी. मौके पर परिजन व पुलिस पहुंची आनन-फानन उसे स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा लेकर गई. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के इसहाकपुर गांव निवासी आद्या प्रसाद राजभर (40) पुत्र सतिराम शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे दवा लेने के लिए ठेकमा जा रहे थे. बड़ेपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया. पहली गोली मिस हो गई लेकिन दूसरी गोली उसके बाएं हाथ में जा लगी. जिस युवक को गोली लगी है, वह अभी 17 दिन पूर्व जमानत पर जेल से छूटकर घर आया था. युवक पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत है. वहीं कुछ माह पूर्व पुलिस ने उसपर गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की थी.
Home / BREAKING NEWS / बरदह में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली-17 दिन पहले जेल से जमानत पर आया था घर ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …