लालगंज (आजमगढ़ ) लॉक डाऊन-1 से ले के अन लॉक-2 तक जारी सभी गाइड लाइनों मे प्रतिबंध के बावजूद 65 वर्ष से ऊपर के वृद्ध तथा 10 वर्ष से नीचे के बच्चे बेखौफ हो कर घूम रहे है़ उन्हे रोकने का कभी प्रशासनिक पहल नही कि गयी। स्थानीय नगर हो या आस-पास कि ग्रामीण बाजार 65 वर्ष से ऊपर के वृद्ध तथा 10 वर्ष से नीचे के बच्चे बेखौफ हो कर घूम रहे है़ इन्हे रोक कर हिदायत देने कि कभी प्रशासनिक पहल नही हुई।
इतना ही नही सभी सरकारी कार्यालयों मे 65वर्ष से ऊपर के लोग आ-जा रहे है़ बहा पर भी उन्हे बाहर न निकलने का कोई सुझाव नही देता है़। गाइड लाइन के अनुपालन मे परिवार के लोग नही चाहते कि घर का वृध्द किसी कार्य से बाहर जाय लेकिन अपने अनुभव व प्रभाव का प्रयोग करने के लिए वृद्ध बाहर जा रहे है़ जिससे परिजन काफी चिंतित है़। ऐसे लोगो को अगर सरकारी कार्यालयों व दुकानों मे कोई रोकने का प्रयास करे तो ऐसे लोग विवश हो कर घर बैठ जाएगे। क्षेत्र के काफी लोगो ने प्रशासन से गाइड लाइन का पालन कार्यालयों व दुकानों पर कराने कि मांग कि है़ ताकि वृद्ध व बच्चों को को बाहर जाने से रोका जा सके।