लालगंज आज़मगढ़ । पल्हना विकासखंड के भोजपुर प्रधान द्वारा खंड विकास अधिकारी लालगंज तथा उनके मातहतों पर बिना काम कराए ₹5 लाखर का फर्जी भुगतान कराने का लगाया आरोप, प्रधान संघ के अध्यक्ष तथा प्रधानों को लेकर किया विकास खंड का घेराव। विकास खंड पल्हना के भोजपुर गांव के प्रधान पदुमनाथ राजभर ने आरोप लगाया कि खंड विकास अधिकारी पल्हना द्वारा उनके गांव मे मनरेगा कार्य के नाम 5 लाख 79 हजार रुपया फर्जी भुगतान ओम साई कन्टैक्शन के नाम से किया गया है। विकास खंड पल्हना के भोजपुर प्रधान पदुमनाथ राजभर ने बताया कि पहला कार्य सीसी रोड से गंगा प्रसाद के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य पेपर मे दिखाया गया, जो अभी तक नही हुआ है। दूसरा कार्य भोजपुर पिच रोड से अर्जुन यादव के घर तक भी सोमवार सायं तक नही हुआ है। ग्राम प्रधान भोजपुर पदुमनाथ राजभर ने आरोप लगाया कि दोनो कार्य हुए ही नहीं और भुगतान 5 सितंबर 2022 को हो गया है। जबकि मनरेगा मैटेरियल का पेमेंट खंड विकास अधिकारी के माध्यम से होता है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डोंगल से पेमेंट करना मेरा काम है काम कराना फाइल तैयार करना मेरे मातहतों का काम है जांच कराई जा रही है यदि गलत पाया जाएगा तो उनके खिलाफ मेरे द्वारा उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष विवेक सिंह, प्रदीप सिंह, कन्हैया राजभर, रामानुज सिंह, वकील चौरसिया, रमेश राजभर, मुकेश, प्रधान पति कंचन, संजय राजभर सहित अन्य प्रधान उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / भोजपुर ग्राम में खंड विकास अधिकारी के द्वारा लाखों रुपए का बिना काम कराए फर्जी भुगतान करने का वहां के प्रधान तथा प्रधान संघ ने लगाया आरोप ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …