लालगंज आज़मगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा चोरी, लूट छिनैती हत्या व हत्या के प्रयास में संलिप्त रहें थाना देवगाँव के 02 अपराधियों के आपराधिक क्रिया- कलापों पर सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गयी। जिन अपराधी की हिस्ट्रीशीट खोली गई उसमे कटौली कला निवासी माजिद पुत्र एखलाक थाना देवगाँव जिसपर कुल 05 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त माजिद एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो लूट, हत्या, हत्या का प्रयास जैसे कई जघन्य अपराध कारित किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त आपराधिक कृत्यों से आम जनता काफी भयभीत है। इसका स्वतंत्र रहना जनहित में ठीक नही है। वही वही इसी थाना क्षेत्र के नदीम अहमद पुत्र खालिद निवासी बैरीडीह थाना देवगाँव के विरूद्ध कुल 05 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त नदीम एक शातिर किस्म का अपराधी है, पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है,जो हत्या, आर्म्स एक्ट जैसे कई जघन्य अपराध कारित किया गया है। इन दोनों की हिस्ट्रीशीट खोली गई हैं ।
Home / BREAKING NEWS / लूट छिनैती हत्या व हत्या के प्रयास में संलिप्त रहें कटौली कला व बैरिडिह निवासी अपराधी के विरूद्द खोली गयी हिस्ट्रीशीट ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …