लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील के सोफ़ीपुर गांव में पिछले 10 जून को हुई 60 हज़ार की चोरी में सीसीटीवी फ़ुटेज में चोर दिखाई दे रहे हैं लेकिन अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जानकारी अनुसार रामजनम राय पुत्र प्रभुनारायन राय की सोफ़ीपुर में निजी भवन में किराना व उर्वरक खाद की दुकान है, पिछले 10 जून को देर रात चोरों ने लगभग 60 हज़ार तक के सामान की चोरी कर ली थी और फ़रार हो गये थे

जिनकी फ़ोटो सीसीटीवी में क़ैद हो गई थी। पीड़ित ने इस मामले में देवगाँव कोतवाली में अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ तहरीर दी थी मगर सीसीटीवी में दिख रहे चोर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है वही पीड़ित ने फ़ुटेज जारी करते हुए लोगों से अपील की है की इन चोरों को पहचानने में मदद करे ताकि इन्हें पकड़ा जा सके।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं