देवगाँव थाना प्रभारी विमलेश कुमार मौर्य ने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को कोरोना से बचाव व लॉक डाउन के बारे में दी जानकारी उत्तर प्रदेश मे कोरोना संक्रमण की बढ़ती तादात प्रदेश सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, इसके रोकथाम के लिए सरकार द्वारा समय समय पर कठोर कदम उठाये जा रहे है, कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने पुरे प्रदेश मे 3 दिन के लिए लाकडाउन घोषित कर रखा है, जिसका समर्थन हर वर्ग के लोगों द्वारा किया जा रहा है,
परिणाम स्वरुप देवगाँव व लालगंज ब्लाक के सभी बाजार व हॉट स्पॉट मे सन्नाटा पसरा रहा जिसमें देवगाँव बाज़ार , लालगंज बाजार , कंजहित बाजार, जैसे बड़े बाजार भी बंद रहे, वहीँ देवगाँव थाना प्रभारी विमलेश कुमार मौर्य ने पुरे क्षेत्र के बाज़ारों का भ्रमण कर लोगों को लाकडाउन के नियमों की जानकारी देने के साथ ही साथ कोरोना से बचाव के बारे में निर्देश देते हुए देखे गए, थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर लोग लॉक डाउन का पालन नहीं करेंगे तो मजबूर होकर के कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी थानाध्यक्ष के भ्रमण का ही नतीजा है कि देवगाँव क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही ।
वही लालगंज नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी नेतृत्व में पूरे नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस दौरान सारे वार्डों में अधिशासी अधिकारी ने भ्रमण करके लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी भी दी गई ।