लालगंज आज़मगढ़ । आज उच्च प्राथमिक विद्यालय देवगांव प्रथम पर तहसील स्तरीय दिव्यांगता रैली का आयोजन किया गया। जिसका कोतवाल देवगांव गजानंद चौबे ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को भी प्रतिभा दिखाने का मिलना चाहिये ऐसे खेल कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़ता है। इस मौके पर छूकर पहचानने, कुर्सी दौड़, रस्साकशी, गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बरसेरवा की नीलम सुंदरम ने छूकर पहचान ने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुलेख में खुशबू चौहान रेतवा चंद्रभानपुर ने प्रथम और वृद्धि कंजहित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। देवगांव प्रथम की मिस्बाह तृतीय स्थान पर रहीं। कला में सिंपल, सुहाना शिवम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में काजल अनिव्या और सुंदरी उच्च प्राथमिक स्कूल देवगांव प्रथम ने पहला स्थान प्राप्त किया। गायन में उच्च प्राथमिक स्कूल रसूलपुर की रागिनी, देवगांव की संजना ने पहला स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी में करण, अर्जुन, प्रीति प्राथमिक विद्यालय उसरौली और खुशबू चौहान तथा निलेश चौहान ने प्रतियोगिता जीती। कुर्सी दौड़ में मिस्बाह, शिवा, सृष्टि, निलेश चौहान और गौरी, कोहिनूर, अंशिका प्राथमिक विद्यालय उसरौली आदि ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्याम कन्हैया, राजबहादुर विश्वकर्मा आशीष श्रीवास्तव , दयाशंकर , प्रीति , दुर्गावती प्रजापति, संगीता देवी संगीता यादव स्पेशल एजुकेटर तरवां, पल्हना उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / उच्च प्राथमिक विद्यालय देवगांव प्रथम में तहसील स्तरीय दिव्यांगता रैली का हुआ आयोजन कोतवाल देवगांव ने फीता काटकर किया उद्घाटन
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …