लालगंज आज़मगढ़ । वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि मेरे पति को वशिष्ठ चौहान पुत्र इन्द्रजीत चौहान निवासी ग्राम देवईत थाना मेंहनगर के साथ अपनी गाड़ी से आवश्यक काम से सुबह 8 बजे इलाहाबाद के लिए घर से निकले थे। मेरे पति ने फोन के हमें बताया कि हम लोगो को कुछ बदमाश किस्म के लोगो ने अपहरण कर लिया है। प्रति व्यक्ति को छोड़ने के लिए 5 लाख के फिरौती माँगी जा रही है के सम्बन्ध में मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई थानाध्यक्ष बसन्त लाल के द्वारा अभियोग उपरोक्त की विवेचना सम्पादित करते हुए अभियुक्त 1.विकास पटेल पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम सेमरा वीरभानपुर थाना मऊ आइमा जनपद प्रयागराज 2.अनिकेत पटेल पुत्र स्व0 रामनेवाज ग्राम बाराडीह थाना मऊ आईमा जनपद प्रयागराज 3.अविनाश कुमार पटेल पुत्र मान सिह पटेल ग्राम भगवतीपुर उर्फ खुटहना थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज 4.राज सिह वर्मा उर्फ राज पटेल पुत्र कृष्णचन्द पटेल निवासी कलुआपुर (हरिसेनगंज बाजार) थाना सोराव जनपद प्रयागराज 5.मीना देवी पत्नी रामसूरत पटेल सा0 काशीपुर थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्ता मीना देवी उपरोक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस की अनवरत दबिश व भारी पुलिस बल के दबाव के पश्चात अन्य अभियुक्त द्वारा माननीय न्यायलय में आत्मसमर्पण कर लिया गया। जिन्हे पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर अभियुक्त की निशा देही पर आज घटना में प्रयुक्त असलहा व कारतूस तथा अन्य सामान बरामद किया गया।
Home / BREAKING NEWS / पीसीआर पर आये अभियुक्त के निशान देही पर घटना में प्रयुक्त असलहा व कारतूस व अन्य सामान को पुलिस ने किया बरामद ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …