लालगंज आज़मगढ़ । दिनॉक 07 नवम्बर 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के राजस्व ग्राम सोफीपुर तहसील लालगंज, और राजस्व ग्राम भदसारी, तहसील लालगंज में व्यक्तियों के कोविड -19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। महामारी अधिनियम के तहत अब शुभम गौड़ के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम सोफीपुर तहसील लालगंज, धर्मदेव के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम भदसारी, तहसील लालगंज का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा। इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा तथा कन्टनमेंट जोन के अन्दर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन इत्यादि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी सिवाय ऐसी स्थिति के जो चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं सेवाओं की आपूर्ति से सम्बंधित हो। जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने वर्तमान समय में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में शासन द्वारा संपूर्ण प्रदेश में री-ओपन के संबंध में निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज विकासखंड के सोफीपुर व भदसारी के सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …