लालगंज आज़मगढ़ । प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर साउथ शिक्षा क्षेत्र तरवा जनपद आजमगढ जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आजमगढ के पत्रांक आदेश श्री आशुतोष सिंह पुत्र श्री विनय सिंह ग्राम शिवरी प्रेमराजा पो. इब्राहिमपट्टी थाना भीमपुरा जिला बलिया द्वारा प्रतिरूपण करके धोखधड़ी एवं श्री आशुतोष सिंह पुत्र श्री विनय सिंह प्रधानाध्यापक गोल्हौरा मुस्तहकम विकास क्षेत्र बढ़नी जिला सिद्धार्थ नगर निवासी आदर्श कालोनी गड़ाकुल शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर के शैक्षणिक दस्तावेज को कूटरचित कर प्रयोग करके छद्मनाम से प्रार्थमिक विद्यालय नारायणपुर थाना मेहनाजपुर विकास खण्ड तरवा जनपद आजमगढ़ में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति पाकर कार्य करते रहे एवं जांचोपरांत लगातार अनुपस्थित रहकर अपना नियुक्ति के दौरान लगाये प्रमाणपत्र का कोई भी साक्ष्य उपस्थित नही करने व बदस्तूर फरार रहने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत हुआ था इसी क्रम में उपनिरीक्षक सूर्यकान्त पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त देव प्रकाश यादव पुत्र स्वर्गीय तारा यादव निवासी उसरी खुर्द थाना दोहरीघाट जनपद मऊ को इटैली तिराहे के पास से समय 18.05 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …