लालगंज आजमगढ़ । हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने तीन सगे भाइयों को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को दस दस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई हैं यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर आठ धनंजय कुमार मिश्रा ने सुनाया। अभियोजन कहानी के अनुसार मेहनगर कस्बे के निवासी दशरथ सेठ पुत्र ठाकुर प्रसाद अपने भाई जयप्रकाश के साथ 5 जुलाई 1997 को एक गांव में जेवर दे कर घर वापस आ रहे थे। दोनो भाई असौसा गांव में नहर किनारे गुजर रहे तभी उनका स्कूटर खराब हो गया। जब दोनों भाई स्कूटर ठीक करने के लिए रुके तभी पहले से पीछा कर रहे मेहनगर कस्बे के ही अनिल सुनील तथा अजीत पुत्रगण मेवालाल सेठ वहां आ गए और उन्होंने पुरानी जमीनी विवाद की रंजिश में जयप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी। जिस मामले में अदालत ने दोषी अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं