तरवाँ आज़मगढ़ । क्षेत्र के परमानपुर चौराहे के समीप बहरियाबाद रोड पर रात शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जल गया स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मगर तबतक सब कुछ जलकर राख हो गया था जानकारी अनुसार तरवाँ थाना क्षेत्र के भिलीहिली गांव निवासी राजीव चौरसिया का परमानपुर चौराहे पर जनरल स्टोर की दुकान है। शाम को वह दुकान बंद कर घर चला गया। रात करीब 10 बजे दुकान में आग लग गई। पड़ोस के लोगों ने इसकी जानकारी दुकानदार को दी। आनन फँसने में आसपास के लोगों ने बगल में लगे सबमर्सिबल के सहारे किसी तरह आग पर काबू पाया स्थानीय लोगों के प्रयास से एक घंटे में आग पर काबू पाया जा चुका था मगर दुकानदार ने बताया कि इस आग के लगने से उसका दो लाख से अधिक का सामान जलकर नष्ट हो गया।
Home / BREAKING NEWS / तरवाँ में शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर की दुकान में लगी लाखों का सामान जल कर हुआ राख ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news आज़मगढ़न्यूज़ देवगाँव न्यूज़ मेंहनगरन्यूज़ लालगंजन्यूज़
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी फरियाद 28 प्रार्थना पत्रों में तीन का मौके पर हुआ निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील में उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह …