लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय निकाय चुनाव में नामांकन वापसी के दिन अध्यक्ष पद से कुसुम व अनीता चेयरमैन पद तथा वार्ड सभासद पद पर नामांकन दाखिल किए सात सदस्यों ने नामांकन पत्र वापस ले कर चुनाव को रोचक बना दिया है नगर पंचायत कटघर लालगंज के अध्यक्ष पद से कुसुम ने अपनी सास संतारा के पक्ष तथा अनीता ने पार्वती के पक्ष में नामांकन वापस ले कर चुनाव को रोचक बना दिया ।अध्यक्ष पद हेतु लक्ष्मी पत्नी अशोक कुमार बसपा , संगीता पत्नी शिवसागर भाजपा ,आशा पत्नी रवींद्र निर्दल ,पार्वती पत्नी पवन निर्दल ,प्रमिला पत्नी सोहन निर्दल ,संतारा पत्नी इन्द्राज मैदान में डटी हुई है। इन्द्राज चौहान भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रहे हैं तथा वर्तमान में भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य लोकसभा लालगंज के पद पर आसीन हैं। चकिया भगवानपुर ग्राम के प्रधान भी रहे हैं। भगवानपुर ग्राम सभा कटघर लालगंज नगर पंचायत में सम्मिलित होने के बाद लगातार वह पार्टी से दावेदारी कर रहे थे किंतु पार्टी द्वारा संगीता पत्नी शिव सागर को उम्मीदवार प्रत्याशी बनाया गया है। वही वार्ड नम्बर 1-हनुमानगढ़ से दिनेश पुत्र बंशराज वार्ड नम्बर 2-कटघर दक्षिणी से नगीना पत्नी अशोक वार्ड नम्बर 5-आर्यनगर से अंजू पत्नी किशन वार्ड नम्बर वार्ड नम्बर8-से किरत पुत्र धमकू व बृजेश पुत्र रामअवतार वार्ड नम्बर 11-सिविल लाइन से सूर्यनाथ पुत्र सहादुर वार्ड नम्बर 14-लालगंज पश्चिमी से सुनील पुत्र प्रेमचंद ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया ।अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशी तथा 15 वार्डो से कुल 67 प्रत्याशी मैदान में अब भी डटे हुए है ।
Home / BREAKING NEWS / कटघर लालगंज के चेयरमैन पद पर 8 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन दो ने नामांकन लिया वापस सभासद के 15 वार्डों से 7 उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …