लालगंज आजमगढ़ । ठाकुर वासुदेव सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज मीरवा शेखपुर बछौली निहोरगंज में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 2025 में उत्तर प्रदेश बोर्ड के अंतर्गत हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा केंद्र बनाया गया था जहां बाहर के कुछ विद्यालय के बच्चों का परीक्षा केंद्र था तथा स्वयं के कॉलेज के छात्राओं का परीक्षा केंद्र भी बनाया गया था प्रथम बार रहते हुए भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न हो गई उप प्रबंधक चंद्रभान सिंह मोनू तथा प्रिंसिपल राजेश सिंह ने बताया कि कोतवाली के शिवम तिवारी तथा अन्य कार्यरत जवानों द्वारा 24 फरवरी से शुरू हुई परीक्षा को आज 12 मार्च तक सुचारू ढंग से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा करते हुए संपन्न कराया। राजेश सिंह ने कहा कि प्रथम बार परीक्षा केंद्र रहने से शुरू में थोड़ा तनाव महसूस हुआ लेकिन सुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा करने का प्रथम लक्ष्य था उसको दृष्टिगत रखते हुए पूरे मनोभाव से नकल विहीन सुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा कराई गई तथा परीक्षार्थियों की कॉपी को समय से दोनों पालियों का सरकार द्वारा निर्धारित कॉफी इकट्ठा करने वाले केंद्र पर पहुंचाया गया।
