आजमगढ़ में अहरौला क्षेत्र में 194 नंबर स्टोन के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा के बाद कार पलट कर खाई में गिर गई। कार सवार 4 लोग घायल हो गए। एक गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
राशिद 30 वर्ष पुत्र अजहर अली, वासिफ 35 पुत्र अब्बू अंसारी, मुश्ताक अहमद 42 पुत्र मसूद अंसारी और फ़ैद 13 पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी देवरिया अपनी चार पहिया गाड़ी से फ़ैद का इलाज कराने लखनऊ जा रहे थे। वाहन में सीएनजी भरने के बाद अपने लेन पर वापस आने के लिए पीली पट्टी के अंदर से रॉन्ग साइड से वापस आ रहे थे। तभी 194 नंबर पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी वाहन को भयंकर टक्कर मार दी। जिससे उनका वाहन पलटी खाते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे आ गिरा। जिसमें राशिद गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोगों को एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला लाया गया। जहां चिकित्सकों ने राशिद पुत्र अजहर अली को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।